दरभंगा. जिले के ढाई हजार से अधिक प्रारंभिक विद्यालयों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. पहले दिन पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरी पाली में पहली व दूसरी कक्षा के लिए भाषा में हिंदी अथवा उर्दू विषय की परीक्षा ली गयी. एससीइआरटी द्वारा जारी प्रश्न पत्र पर छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर दिए. पहली व दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा वर्ग शिक्षक द्वारा मौखिकी ली गयी. हालांकि इन कक्षाओं के बच्चों के लिए भी प्रश्न पत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल से डाउनलोड किये गये थे. परीक्षा को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं में उमंग का माहौल देखा गया. दूसरे दिन 16 दिसंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के लिए भाषा विषय में हिंदी अथवा उर्दू की परीक्षा ली जाएगी. दूसरी पाली में अहिंदी भाषी छात्र-छात्राओं के लिए तीसरी से आठवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

