Darbhanga News: दरभंगा. सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से छठ घाटों पर कार्बाइड गन सहित अन्य प्रकार के पटाखे की बिक्री, भंडारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. इस बाबत मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम को पत्र लिखा है. जारी पत्र में कहा है कि अवैध रूप से निर्मित पटाखे (कार्बाइड गन) के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. कार्बाइड गन के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए. पत्र में कहा है कि विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि लोहा, स्टील एवं पीवीसी पाइप में विस्फोटक पदार्थ भरकर अत्यधिक ध्वनि वाले कार्बाइड गन का निर्माण कर बिक्री की जा रही है. कार्बाइड गन पटाखे से कुछ व्यक्तियों विशेष कर छोटे बच्चों की आंखों की रोशनी चली जाने एवं कुछ के चेहरे झुलसने की सूचना है. इसके उपयोग से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इस वजह से कार्बाइड गन के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर रोक लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

