31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बिजली विभाग करा रहा था प्राइवेट मिस्त्री से काम, झुलसा

Darbhanga News:चिंताजनक स्थिति में उसे डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिजली विभाग का मानव बल शटडाउन लेकर प्राइवेट व्यक्ति से काम करा रहा था. इसी दौरान करंट लग जाने से बाहरी मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. चिंताजनक स्थिति में उसे डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार लो वोल्टेज फॉल्ट को दूर करने के क्रम में मंगलवर की शाम करीब पांच बजे करंट लगने से अली शेर नामक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. शरीर के कई अंग जल गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में डीएमसीएच उसे भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना भीगो के चकरहमत की है. लो वोल्डेज की समस्या की शिकायत आने पर एचटी लाइन का फेज बनाने के क्रम में करंट की चपेट में अली शेर आ गया. अर्बन उपकेंद्र के दोनार प्रशाखा के रामजानकी फीडर में यह घटना हुई है. जानकारी अनुसार मेंटिनेंस के लिए स्थायी लाइनमैन अनिल कुमार शाह अपने आवास से ही मोबाइल पर उपकेंद्र से संपर्क कर शटडाउन लिया. मानव बल ने एसबीओ कालीकांत मिश्र से शटडाउन लिया था. लेकिन, मानव बल के स्थान पर बाहरी व्यक्ति से काम कराया जाने लगा. जिस व्यक्ति से काम लिया जा रहा था वह पहले लालबाग प्रशाखा में कार्यरत था. उसे काम से हटा दिया गया था. घटना के बावत एइ प्रीति कुमारी व जेइ को कॉल किया गया पर रिसीव नहीं किया गया. मानव बल सूरज का मोबाइल स्वीच ऑफ पाया गया. एसबीओ कालीकांत मिश्र ने बताया कि सूरज ने शटडाउन लिया था. 14 मिनट का शटडाउन लेने की बात कही. घटना के समय लाइन चालू था या बंद इस बावत मालूम नहीं होने की बात कही. बता दें कि इससे पहले भी अर्बन क्षेत्र में इस तरह की कई घटना हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें