Darbhanga News: दरभंगा. प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को छह महीने का ब्रिज कोर्स आवश्यक है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने एनआइओएस के ट्विटर हैंडल से प्राप्त सूचना के आधार पर कहा है कि जुलाई- अगस्त महीने में शिक्षकों का इस कोर्स के लिए एनआइओएस पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना है. डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रारंभिक विद्यालय (वर्ग 1 से 5) में नियुक्त बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को एनआइओएस के पोर्टल पर छह महीने के ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण कराने का निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

