Darbhanga News: दरभंगा. भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित तीन दिवसीय पांचवीं इस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जिला के प्रेयांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर 76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. प्रतियोगिता 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक इस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई. फाइनल मुकाबले में प्रेयांश ने मेजबान ओडिशा के खिलाड़ी को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इस उपलब्धि का श्रेय प्रेयांश ने अपने प्रशिक्षक मुकेश मिश्र को दिया है. स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज कांबली ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

