Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो अब दिन के साथ रात में भी लोग हवाई उड़ान भर सकेंगे. इसे लेकर विभागीय कवायद शुरू हो गयी है. स्पाइसजेट, इंडिगो, अकासा के बाद चौथी विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस यहां आ रही है. उसने विंटर शेड्यूल में रात के समय उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. कंपनी ने दरभंगा से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए क्रमशः शाम 7.30 और रात 8.30 बजे उड़ान की अनुमति मांगी है. एयरलाइन ने दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी से रात के समय सुरक्षित उड़ान परिचालन के मद्देनजर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मांगी है. कंपनी ने विशेष रूप से रन-वे, वॉच आवर, लाइटिंग सिस्टम व सुरक्षित यात्रा से संबंधित जानकारी अपडेट करने को कहा है. इधर, दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मामले को हेड क्वार्टर भेज दिया है. बताया जाता है कि वॉच ऑवर बढ़ाने और कैट-टू लाइट सिस्टम चालू हो जाने के बाद रात के समय विमानों का परिचालन संभव हो पाएगा. विंटर शेड्यूल 26 अक्तूबर से 28 मार्च तक रहता है. विदित हो कि उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 से दरभंगा से नागरिक उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी.
विकसित की जा रही आवश्यक सुविधाएं
दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिग सिस्टम काम कर रहा है. इससे कम विजिबिलिटी में भी अब विमानों का परिचालन संभव है. लेकिन, रात में उड़ान के मद्देनजर सबसे पहले वॉच ऑवर बढ़ाना होगा. साथ ही कैट-टू-लाइट भी जरूरी है. कैट-टू-लाइट का काम अगले दो माह में पूरा होने की बात कही गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर मैन पावर सहित अन्य सुविधाओं काे भी विकसित करना होगा. वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शाम पांच बजे तक होता है.यात्रियों की बढ़ जायेगी सुविधा
दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होने से कामकाजी यात्रियों और छात्रों को अक्सर परेशानी होती रही है. दिल्ली और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के लिए रात की उड़ान शुरू होने से ऐसे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. मुंबई में कार्यरत दरभंगा निवासी अभिषेक कुमार का कहना है कि अक्सर दरभंगा से उड़ान नहीं मिलने पर पटना जाना पड़ता है. यदि रात में भी फ्लाइट मिलेगी, तो ऑफिस खत्म करके सीधे विमान पकड़ सकते हैं. इससे समय और खर्च दोनों बचेंगे. बंगलुरु में पढ़ाई कर रही छात्रा पूजा झा ने बताया कि रात में फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, तो पढ़ाई और सफर दोनों आसान हो जाएगा.उत्तर बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ
विशेषज्ञों का मानना है कि इस सुविधा से न केवल दरभंगा, बल्कि पूरे उत्तर बिहार के यात्रियों को लाभ मिलेगा. रात के समय दिल्ली और बेंगलुरु से सीधी उड़ान से शिक्षा, रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में आशातीत परिवर्तन देखने को मिलेगा.कहते हैं निदेशक
विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर शेड्यूल में दरभंगा से दिल्ली व बेंगलुरु के लिए रात में विमान सेवा शुरू करने को लेकर सुविधा की जानकारी मांगी है. इसे लेकर हेड क्वार्टर को प्रस्ताव भेज दिया गया है. विभागीय निर्देश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.नावेद नजीम, निदेशक दरभंगा एयरपोर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

