Darbhanga News: दरभंगा. बेनीपुर और हायाघाट में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में बेनीपुर एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा संबंधित थाना अध्यक्ष उपस्थित थे. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 350 और हायाघाट विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 286 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी- बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी ली. इसमें मतदान भवन, मतदान केंद्रों की संख्या, पेयजल, बिजली, रैम और मतदान केंद्रों तक आने-जाने में लगने वाले समय आदि की जानकारी प्रमुख रही.
मतदान केंद्रों की स्थिति की ली गयी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. विशेष रूप से सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, रूट मैप तैयार करना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प की व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, पहुंच पथ की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. जिन केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां उसकी व्यवस्था करें. सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का मैप तैयार कर लेने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर को मतदान केंद्र 224 एवं 225 का जांच कर लेने का निर्देश दिया.मतदान केंद्र 125 एवं 126 पर बनेगा स्थायी शौचालय
सेक्टर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र 125 एवं 126 पर शौचालय नहीं है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्थाई शौचालय बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जिस मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर उसे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

