Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 सितंबर को निगम क्षेत्र के 23 केंद्रों पर होगी. परीक्षा में 11448 परीक्षार्थी आवंटित हैं. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सवा दो घंटे की यह परीक्षा दोपहर 12 से 2.15 बजे तक होगी. इसे लेकर रेंडमाइजेशन पद्धति से 1145 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त वीक्षक व अन्य कर्मी सुबह नौ बजे तक केंद्र पर उपस्थित हो जायेंगे. परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 बजे से प्रवेश दिया जायेगा. सुबह 11.30 के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर एवं सीसीटीवी की व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी, केन्द्राधीक्षक के नियंत्रण कक्ष में हॉट लाइन फोन लगाया गया है. प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लिया जाएगा. परीक्षा के क्रम में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी भी होगी. केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र में ले जाना वर्जित है. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट-शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.इन केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा
जिला स्कूल, एमएल एकेडमी ब्लॉक एक व दो, सीएम आर्ट कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, सफी मुस्लिम उवि, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, केएस कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उवि, माउंट समर कॉन्वेंट, डॉ नगेंद्र झा महिला कॉलेज, एमएआरएम कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, राज उवि, मुकुंदी चौधरी उवि, मारवाड़ी स्कूल, सर्वोदय उवि, बंसीदास मवि, सुंदरपुर उवि, एमकेपी विद्यापति उवि, एमआरएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

