Darbhanga News: दरभंगा. बेला विद्युत उपकेंद्र का कटहलबाड़ी फीडर मंगलवार को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ठप रहा. इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोग परेशान रहे. सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं का हाल बेहाल रहा. करीब दो हजार उपभोक्ताओं को इस दौरान बिजली नहीं मिली. घरेलू काम काज से लेकर बिजली चालित उपकरण बंद रहे. यह स्थिति दोपहर करीब 1.25 बजे से तीन बजे तक रही. बताया गया कि बेला उपकेंद्र यार्ड में पीसीबी इंसुलेशन के ब्लास्ट कर जाने से कटहलबाड़ी फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. स्थिति के मद्देनजर एमआरटी से तकनीकी कर्मियों को बुलाया गया. कर्मियों ने जांचोपरांत नष्ट हो गए पीसीबी को बदला, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी. विभागीय कर्मियों के मुताबिक विश्वविद्यालय ट्रांसफॉर्मर पर बंदरों के उत्पात के कारण पीसीबी ब्लास्ट कर गया. इससे पूर्व सुबह लगभग 8.30 बजे भी फीडर शटडाउन हुआ था. 10 मिनट बाद 8.40 बजे फीडर को री-स्टोर कर लिया गया. जंफर कटने से भी निर्बाध बिजली आपूर्ति में समस्या हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

