Darbhanga News: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल-अहियारी वार्ड एक निवासी शशिरंजन शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अंश की संदिग्ध मौत मामले में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व पुलिस की लापरवाही को लेकर थाना के सामने प्रदर्शन, आगजनी व पत्थरबाजी करने मामले में पुलिस ने छह नामजदों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पुअनि शालू कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी. इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मुख्य सड़क की नाकेबंदी करने, गाली-गलौज करने, थाना के प्रवेश द्वार को बंद करने, पुलिस पर पथराव व मारपीट करने, वाहनों को तोड़फोड़ करने, आगजनी करने के साथ ही जीवन रक्षक एंबुलेंस को वापस लौटा देने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने उपद्रव करते हुए मौके से छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है. बताया जाता है कि गत 30 मार्च को घर से खेलने की बात कह निकले 13 वर्षीय किशोर अंश का शव एक अप्रैल मंगलवार की सुबह मटकारा चौर स्थित पानी से भरे गड्ढ़े से बरामद हुआ. दिन के करीब एक बजे पुलिस अधिकारी चौकीदार के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएमसीएच ले जा रहे थे. थाना के समीप 40-50 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने बांस-बल्ला लगाकर एसएच-75 पथ पर नाकेबंदी कर दी. इससे आवश्यक सेवा के साथ आमजन को आने-जाने में कठिनाई होने लगी. एक सरकारी एंबुलेंस को जबर्दस्ती दक्षिण दिशा में लौटा देने की घटना के बाद वरीय अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष कमतौल, केवटी, जाले, सिंहवाड़ा द्वारा असामाजिक तत्वों को समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उत्तेजित भीड़ में शामिल लोगों ने कमतौल पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जा रहे शव को पिकअप से उतार लिया. चालक के साथ मारपीट की. वाहन में तोड़फोड़ करने लगे. मुख्य सड़क पर शव रख आगजनी शुरू कर दी. पुलिस बल के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए पथराव करने लगे. बैनर को फाड़कर आग के हवाले कर दिया. इधर बुधवार को बृज किशोर शर्मा के दरवाजे पर सन्नाटा पसरा था. आंगन से मृतक की मां, दादी एवं नाते-रिश्तेदारों के रोने-बिलखने की आवाज से सन्नाटा भंग हो रहा था. दरवाजे पर दादा बुत बने बैठे थे. इनसे मिलने व सांत्वना देने के लिए लोगों का आना-जाना जारी था. पूर्व विधायक ऋषि मिश्र ने परिजनों को सांत्वना दिया. मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि सदर अनुमंडल-टू क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी है. इसका पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. क्षेत्र में हत्या जैसी जघन्य घटनाओं में भी पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है. पीड़ितों को न्याय दिलाने व दोषियों को सजा दिलाने के बदले पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है. ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है