20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आपराधिक मामलों के उद्भेदन में पुलिस को कामयाबी नहीं, क्षेत्रवासियों में रोष

Darbhanga News:क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस घटना के बाद केवल मामला दर्ज कर सो जाती है.

Darbhanga News: केवटी. पैगंबरपुर निवासी दिलीप साह व छतवन निवासी मो. फजलू टेलर के घर हुई भीषण डकैती समेत एक गांव में संदिग्ध हालात में मिले युवक के शव मामले का उद्भेदन करने में अभी तक स्थानीय पुलिस सफल नहीं हो सकी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस घटना के बाद केवल मामला दर्ज कर सो जाती है.

केस- एक

24 जनवरी को पैगंबरपुर में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गृहस्वामी दिलीप साह के घर डाका डाल 50 हजार नकद सहित आठ लाख के जेवरात लूट लिये थे. बदमाशों ने गृहस्वामी दिलीप साह, उनकी पत्नी बेबी देवी, पुत्री दामिनी कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया था. इसमें गृहस्वामी साह ने दो बदमाशों को चिन्हित भी कर लिया था. गांव के सैलून से तार जुड़े होने की जानकारी पुलिस को दी थी. गृहस्वामी ने मामा-भांजा को चिन्हित किया था. घटना के बाद पुलिस गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. छोड़े गये युवक गृहस्वामी द्वारा चिन्हित ही था. मामले में गृहस्वामी साह ने एसएसपी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक से चिन्हित किये जाने के बावजूद पुलिस की उदासीनता का उल्लेख करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने व लूटे गये सामान बरामद करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक मामले में कुछ भी नहीं हुआ है.

केस-दो

छतवन गांधी चौक के समीप नकाबपोश बदमाशों ने गत 21 फरवरी को मो. फजलू टेलर के घर पिस्टल के बल पर डाका डाल कर 40 हजार कैश सहित चार लाख के जेवरात लूट लिये थे. घटना के बाद एसएसपी भी पहुंचे. पर्यवेक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ज्योति कुमारी को दिया था. बताया जाता है कि गृहस्वामी द्वारा बैंक से 40 हजार रुपए निकासी की जानकारी बदमाशों को पूर्व से थी. बदमाशों ने 40 हजार रुपए कहां है, निकालो की बात कह लूटपाट की थी. पैगंबरपुर व छतवन डकैती मामले में करीब डेढ़ दर्जन नकाबपोश बदमाश थे, दोनों मामले में पिस्टल का उपयोग किया गया. दोनों मामले में बदमाश की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बतायी गयी थी. इस मामले का भी अभीतक पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है.

केस-तीन

थाना क्षेत्र के एक गांव से 29 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध स्थिति में एक सप्ताह पहले मिला था. मामले में मृतक कन्हैया साहु के पिता मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी गंगा साहु के आवेदन पर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जाता है. कन्हैया साहु अपनी प्रेमिका के घर आया था. उसका शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस को मिला था. मामले में प्रेमिका सहित उसकी मां, बहन, सहेली, जीजा को आरोपित किया गया है. कन्हैया अपने ममेरे भाई के ससुराल आया था, जहां यह घटना हुई थी, लेकिन इस मामले का भी पुलिस अभीतक उद्भेदन नहीं कर पायी है.

कोट::::::::::

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. जल्द ही मामलों का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

– राहुल कुमार, थानाध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel