Darbhanga News: सदर. छठ पर्व की संध्या काल धोई गांव में हुई संतोष यादव की गोली मार हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में धोई नवटोली निवासी रामविनय यादव के पुत्र दीपक कुमार व कृष्णा कुमार शामिल हैं. पुलिस अन्य नामजद आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम छठ पर्व के अर्घ के दौरान धोई गांव में गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गयी थी. गांव के चट्टी चौक के समीप किसी श्राद्ध के भोज के दौरान आपसी विवाद में बदमाशों ने 24 वर्षीय संतोष कुमार यादव को गोली मार दी थी. तीन राउंड फायरिंग में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार भोज के दौरान कुछ युवकों को रास्ता पार करने से रोकने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और गोलीबारी में बदल गया. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां के आवेदन पर चार नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अभीतक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

