Darbhanga News: कमतौल. स्थानीय पुलिस ने माधोपट्टी निवासी आयुष कुमार, धीरज पांडेय उर्फ पेट्रोल, दो नाबालिग सहित चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अनुसंधान के दौरान एएसआइ ललन कुमार यादव को सूचना मिली कि एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक लेकर तीन युवक माधोपट्टी से गोपालपुर गुमटी की तरफ गये हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा करते हुए गोपालपुर गुमटी के निकट ट्रिपल लोड बाइक सवार को रोका. पूछताछ कर उनकी पहचान की गयी. तीनों ने माधोपट्टी निवासी धीरज पांडेय उर्फ पेट्रोल के साथ कर्जापट्टी दुर्गा मंदिर के निकट से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की. चोरी में शामिल चौथे व्यक्ति की जानकारी दी. तीनों की निशानदेही पर चौथे व मुख्य आरोपित धीरज पांडेय उर्फ पेट्रोल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि केतुका निवासी दीपक कुमार मिश्र की बाइक गत 30 सितंबर की रात मेला देखने के दौरान कर्जापट्टी दुर्गा मंदिर के समीप से चोरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

