बहादुरपुर. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों को सजाया जा रहा है. वहीं जुलूस निकालने की तैयारी में लोग जुटे हैं. थानाध्यक्षों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व निकलने वाले जुलूस के रूटों का सत्यापन किया जा रहा है. प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बहादुरपुर-देकुली पंचायत के देकुली मदनपुर यज्ञ स्थल से निकलने वाले जुलूस के रूटों का जायजा लिया. इन रास्तों पर ट्रॉफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित अन्य निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार के उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि देकुली गांव स्थित बाबा वर्दॢवानेश्वर नाथ न्यास समिति सह मेला समिति के द्वारा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जुलूस शिव मंदिर परिसर से देकुली, भगिरथा, पंडासराय, हजमा चौराहा, लहेरियासराय, चट्टी चौक, बहादुरपुर देकुली होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंचेगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है