Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के क्षेत्र में 24 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने हर्ष जताया है. इसके लिए मोदी को बधाई देते हुए ठाकुर ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान है. 2001 में सात अक्तूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने जनसेवा के क्षेत्र में सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी. आज उनके इस यात्रा के 24 वर्ष पूर्ण हो गये, जो प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है. ठाकुर ने कहा कि गुजरात के सीएम के रूप में उन्होंने जहां हर दृष्टि से प्रदेश केो आत्मनिर्भर बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को आर्थिक, सामरिक सहित अन्य सभी पहलूओं पर वैश्विक स्तर पर सम्मान एवं प्रतिष्ठा दिलायी है. आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका एवं अवदान को सदियों तक याद किया जायेगा. सेवा, समर्पण, जनकल्याण और राष्ट्रोत्थान के लिए प्रधान सेवक के रूप में मोदी के कार्य अनुकरणीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

