12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : दरभंगा में कई घंटे आसमान में चक्कर काटते रहे पांच विमान

घने कोहरे तथा लो विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो गई.

कोलकाता, वाराणसी तथा रांची में विमानों का हुआ आपात लैंडिंग

दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की हवा में अटकी रही सांसे

पूरी तरह ठप रहा दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन

दरभंगा. घने कोहरे तथा लो विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो गई. दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरने वाले पांच विमान घंटों आसमान में चक्कर लगाते रहे. विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों की इस दौरान सांसें हवा में अटकी रही. दृश्यता बेहद कम होने और कैट- टू लाइटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं होने के कारण एक भी विमान को यहां उतरने की अनुमति नहीं दी गयी. बताया गया कि मौसम की प्रतिकूलता के मद्देनजर तीन विमानों की आपात लैंडिंग कोलकाता, एक की वाराणसी तथा एक विमान की रांची में लैंडिंग करानी पड़ी. शुक्रवार को दरभंगा से विमानों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.

कोलकाता से दरभंगा को उड़ा विमान वापस वहीं किया लैंड

जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा की फ्लाइट को कोलकाता में उतारा गया. बताया गया कि विमान दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास आसमान में करीब ढ़ाई घंटे तक चक्कर काटता रहा. वहीं इसी कंपनी की मुंबई से आने वाला फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके अलावा इंडिगो कंपनी का तीन विमान आसमान में चक्कर काटता रहा, लेकिन यहां किसी विमान को लैंडिग की अनुमति नहीं दी गयी. आखिरकार कोलकाता से आने वाली प्लेन को वापस कोलकाता, मुंबई से आने वाली फ्लाइट को रांची तथा हैदराबाद से दरभंगा आने वाले जहाज को कोलकाता भेज दिया गया. वहीं स्पाइसजेट की सभी उड़ान रद्द रही. विमानों के लैंड नहीं करने को लेकर यात्रियों के परिजन आशंकित दिखे.

गंतव्यों तक नहीं पहुंचने से परेशान दिखे यात्री

दरभंगा की जगह दूसरे शहरों में विमानों की लैंडिग ने यात्रियों को परेशान कर दिया. विभिन्न हवाई अड्डे पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. कई यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाने से नाराज दिखे, तो कई को घंटों तक अनिश्चितता का सामना करना पड़ा. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कतें हुई. इधर, सूचना के अभाव में यात्रियों को काउंटरों के चक्कर लगाने पड़े. एयरलाइंस कर्मियों को भी स्थिति संभालने में मशक्कत करनी पड़ी.

हवाई यातायात को लो- विजिबिलिटी ने लगाया ब्रेक

जानकारी के अनुसार लो- विजिबिलिटी के कारण दरभंगा से विमानों का परिचालन पूरी तरह शून्य रहा. न तो कोई आगमन संभव हो सका और न ही प्रस्थान. इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत अन्य महानगरों की उड़ानों पर सीधा असर पड़ा. कई यात्रियों ने बताया कि आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी उनकी छूट गईं. जानकारों के मुताबिक सर्दी में कोहरे की समस्या को देखते हुए कैट- टू या उससे उन्नत लाइटिंग सिस्टम की दरभंगा जैसे व्यस्त हवाई अड्डे पर नितांत आवश्यकता है. इसके अभाव में हर साल कोहरे के मौसम में उड़ानों के संचालन में बाधा उत्पन्न होती आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel