Darbhanga News: कमतौल. पिंडारुच निवासी राज कुमार पासवान की पत्नी सरिता देवी ने मारपीट कर जख्मी करने और छह हजार नकद व ब्रासलेट छीन लेने के आरोप में अमित, विनीश, बबली, रौशन, ऋतिक, राजीव एवं विक्रम पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 19 नवंबर की दोपहर बाद करीब चार बजे मेरा पुत्र रवि मुहम्मदपुर से घर आ रहा था, इस दौरान नामजदों उसे जबरन रोक लिया. पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगा कर बुरी तरह मारपीट की. इससे मेरा पुत्र जख्मी हो गया. नामजदों ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथ से ब्रासलेट व जेब से छह हजार रुपए निकाल कर भाग गये. ग्रामीणों के सहयोग से 20 नवंबर की सुबह आठ बजे गांव में पंचायत हुई. पंचों द्वारा सुनाए गए फैसले से नाराज नामजदों ने शाम करीब छह बजे पुत्र रवि को सिरहुल्ली गांव में घेर कर फिर से मारा. 21 नवंबर की सुबह नामजदों ने मेरे घर पर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसमें मैं खुद भी जख्मी हो गयी. उपचार जाले रेफरल अस्पताल में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

