Darbhanga News: गौड़ाबौराम. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को बजरंग चौक से लेकर कोठराम चौक तक शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आमजन शामिल थे. जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का फूल-माला से स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य नजर आ रहा था. तिरंगा यात्रा के लिए कार्यकर्ता बजरंग चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में एकत्रित हुए. वहां से भाजपा मंडल अध्यक्ष काली प्रसाद साहु के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली. यह यात्रा एसएच-17 स्थित तेनुआ चौक सहित विभिन्न चौक होते हुए कोठराम चौक पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और भारतीय सेना के सम्मान में जोरदार नारे लगा रहे थे. भाजपा के संजीत सिंह ने कहा कि आज भारतीय सेना पर देश गर्व कर रहा है. भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है. तिरंगा यात्रा में नीरज सिंह, यमुना कांत सिंह, बबलू सिंह, मुरारी झा, मिंटू झा, संतोष चौपाल, पप्पू चौपाल, वीरभद्र सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है