Darbhanga News: सदर. छठ महापर्व को लेकर बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी. सोनकी बाजार में शनिवार को खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही बाजार में लोगों की चहल-पहल शुरू हो गयी. हर तरफ छठ पूजा से जुड़ी सामग्रियों जैसे-सूप, दउरा, फल, नई कपड़ा, प्रसाद की सामग्री, सजावटी वस्तुओं की बिक्री चरम पर रही. भीड़ को देखते हुए सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा बलों के साथ डटे रहे. लगातार निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश देते रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती मुख्य बाजार सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की गयी है. पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग कर लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की जा रही है. लोगों से अपने वाहनों को सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़ी न करने का अनुरोध किया जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति न बने. वहीं अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी जा रही है. ट्रॉफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे. विशेष रूप से मुख्य चौक सब्जी मंडी और बस स्टैंड के पास ट्रॉफिक को नियंत्रित करने में जवान मुस्तैदी से जुटे रहे. बाजार में आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने अस्थायी बैरिकेडिंग कर आवागमन को एकतरफा रखा, जिससे भीड़ के बावजूद स्थिति सामान्य बनी रही. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ही छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी थी, लेकिन शनिवार को खरीदारों की संख्या में अचानक भारी वृद्धि देखी गयी. महिलाओं ने पूजा के पारंपरिक सामान घी, गुड़, गेहूं की आंटा, नारियल, केला, ईख आदि खरीदीं. इधर गौसाघाट, मुरिया आदि जगहों के बाजारों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ खरीददारी करते दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

