दरभंगा. बसेरा कॉलोनी लहेरियासराय में कूड़ा -कचरा लोग जहां-तहां फेंक दे रहे हैं. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर सड़क किनारे लोग कचरा फेंक कर निकल जाते हैं. जेल के पश्चिम-दक्षिण कोना पर सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़ा-कचरा की ढ़ेर लगी रहती है. कभी-कभी दिन के उजाले में भी यहां लोग कूड़ा-कचरा फेंक कर आगे बढ़ जाते हैं. किसी ने अगर टोक दिया तो लोग आंख दिखाकर चुप करा देते हैं. स्थानीय पंचलाल यादव, निरंजन ठाकुर, शिवानंद चौबे, मुकेश कुमार ठाकुर, मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि फेंके गए कूड़ा में भोजन तलाशने के क्रम में कई जानवर बिजली का झटका खाकर मौत के शिकार हो चुके हैं. नर्सिंग होम से निकलने वाले मेडिकल कचरा में शामिल सिरिंज, सूई आदि भी जगह-जगह फेंके मिलते हैं. सड़क से गुजरने वाले लोगों के पैर में कभी-कभी सूई चुभ जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरे में प्रतिदिन आग लगाकर समाप्त करने की कोशिश की जाती है, लेकिन सुबह होते-होते फिर से कचरे की ढ़ेर लग जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है