21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शहरी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ पद पर कार्यरत 58 शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन भुगतान पर रोक

Darbhanga News:विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता को लेकर 58 बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) पद पर कार्यरत शिक्षकों के अगस्त महीने के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता को लेकर 58 बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) पद पर कार्यरत शिक्षकों के अगस्त महीने के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. संबंधित शिक्षक पर पुनरीक्षण कार्य की अनदेखी को लेकर स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया गया है. यह कार्रवाई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर निगम के नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने की है. संबंधित बीएलओ पर्यवेक्षक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की संयुक्त अनुशंसा एवं अग्रसारण के साथ साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. नगर आयुक्त ने संबंधित बीएलओ से 18 अगस्त की शाम पांच बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के दस्तावेज को बीएलओ एप पर हर हाल में अपलोडिंग सुनिश्चित करने को कहा है.

इन शिक्षकों पर हुई है कार्रवाई

शिक्षक मो. गुलाम गौस, रामकुमार राम, अमरनाथ बरसानी, मो. कमाल नासिर, मो. नौशाद, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, लालदेव शर्मा, सदरुल निशा, मो. शाद कलाम, प्रमोद मोची, शाहिना मोजीब, हीरा कुमारी, महेश्वर राम, रूबी कुमारी, नीरा कुमारी, जयप्रकाश मंडल, आरती कुमारी, अमरेंद्र कुमार अमर, आशा कुमारी, जगमोहन, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, अंजना कुमारी, रीता प्रसाद बरनवाल, अनिता कुमारी, नजमा खातून, सुधा कुमारी, मीनाक्षी देवी पर कार्रवाई की गयी है. राजेश्वर शर्मा, आनंद कुमार, सैयद बदरू जमां, मनीष रंजन, विनोद कुमार साहू, इशरत फातिमा, सुनीता कुमारी, आरती कुमारी, पुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, मो. अखलाक अहमद, मुन्नी देवी, अशोक कुमार राम, राम कुमारी, राजकुमार राय, मतीसा कुमारी, कुमारी सुशीला, अजय कुमार मंडल, गौरी शंकर कुमार देव, ताहिरा खातून, पम्मी कुमारी, विनोद पासवान, कुनैल अहमद, प्रवीण बानो एवं संगीता कुमारी पर भी कार्रवाई की गयी है. इन सभी पर कम उपलब्धि को लेकर कार्रवाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel