21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एकमी घाट से लोहिया चौक तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर दोनों तरफ लगाया जायेगा पेवर ब्लॉक

Darbhanga News: डीएम सह सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव रौशन अध्यक्षता में गुरुवार को अपने कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम सह सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव रौशन अध्यक्षता में गुरुवार को अपने कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता में लेने और इसके लिए जन जागरूकता करने को कहा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि एकमी घाट से लोहिया चौक तक की सड़क को दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कर पेवर ब्लॉक लगाना सुनिश्चित करें. इससे सड़क की सुंदरता बढ़ेगी और यातायात सुगम ढंग से संचालित होगा. कहा कि नगर आयुक्त के साथ बैठक कर लोहिया चौक से एकमी घाट तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें. सड़क की चौड़ाई बढ़ने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी.

अधिक तेजी से गाड़ी चलाने वालों का कटेगा चालान

डीएम ने निर्धारित सीमा से अधिक तेजी से गाड़ी चलाने वालों का चालान काटने का निर्देश दिया. कहा कि तेज गति के कारण ही अक्सर सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है. लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. गाड़ियों के ओवरलोडिंग जांच करने के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. जेब्रा क्रॉस के संबंध में लोगों को जागरूक करने काे कहा. अंडरग्राउंड पाथ-वे के बारे में आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि चालक वाहन चलाते समय गति सीमा का अनुपालन करें. सीट बेल्ट अवश्य लगाएं. इससे दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने की संभावना कम होती है.

दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य

डीएम ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इससे सिर की सुरक्षा होती है.

पैदल यात्री जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग अवश्य करें. पैदल यात्रियों को सड़क पार करते समय सावधानी बरतना और यातायात के संकेत का पालन करना अनिवार्य है. वाहन चलाते समय ओवरटेकिंग के नियमों का पालन करें .गाड़ियों को पार्किंग में ही लगावें. बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एडीटीओ आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel