7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी समेत 266 को मिला नियोजन पत्र

नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों के बीच बुधवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया.

दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू- अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों के बीच बुधवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा पटना में किये गये नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम में हुआ. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, जिप अध्यक्ष सीता देवी, प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास एवं उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटे. इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 15, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 27, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 30, विशेष सर्वेक्षण अमीन 266 को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर प्रभारी डीएम ने बताया कि जिले में 338 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया है. इन लोगों को मिला नियोजन पत्र – इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज कुमार, सुनील मिश्रा, सुमित कुमार, मंगल कुमार, मो. महबूब, हैप्पी कुमारी, सुप्रिया, सोनल राज, प्रज्ञा कुमारी, कोमल कुमारी, कुंवरजीत राजा, प्रिंस कुमार, आलोक रंजन आदि शामिल हैं. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पप्पू कुमार,अमित कुमार, नव्या, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार,गौतम कुमार, प्रेम कुमार अर्चना, विनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, यशवंत कुमार एवं घनश्याम कुमार आदि को नियुक्ति वितरण दिया गया. विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद के लिये सुजीत कुमार, रूबी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अनुपम कुमारी, विनीत कुमार, रमेश कुमार, पप्पू कुमार, रितेश कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार, ज्ञान भारती, श्वेता कुमारी, अनिता कुमारी, कंचन कुमारी, रमेश कुमार एवं गौरव कुमार के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. वहीं विशेष सर्वेक्षण अमीन पद पर मधुमाला, प्रियंका कुमारी, सविता कुमारी, शालिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, आयुषी कुमारी, मधु कुमारी, अनामिका सिंह, रेखा, रीमा कुमारी, विभा कुमारी, रक्षा कुमारी, मोनिका कुमारी, कुमारी ममता यादव, रमेश कुमार चौधरी, शशि रंजन कुमार, शिवम कुमार आदि को नियुक्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel