बेनीपुर. जीवन हाॅस्पीटल बेनीपुर द्वारा शनिवार को घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों की मुफ्त जांच कर आवश्यक दवा भी दी गयी. इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ आरके झा ने लोगों से इस ठंड में बेवजह घर से नही निकलने की सलाह दी. कहा कि खासकर वृद्ध और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जीवन हाॅस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के मरीजों की जांच कर नि: शुल्क दवा भी दी गयी है. शिविर में लगभग पांच सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में डॉ प्रवीण कुमार, डॉ रिमी, डॉ नाजरीन, डॉ जफर हसन, डॉ श्रवण झा सहित दर्ज़नो कर्मी मौजूद थे. वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने चिकित्सक व कर्मियों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

