22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सात घंटे से अधिक समय तक जयनगर रेल खंड पर ठप रहा परिचालन

Darbhanga News:बीती रात मधुबनी में आयी तेज आंधी का असर दरभंगा के रेल यात्रियों पर भी पड़ा.

Darbhanga News: दरभंगा. बीती रात मधुबनी में आयी तेज आंधी का असर दरभंगा के रेल यात्रियों पर भी पड़ा. पंडौल से जयनगर के बीच रेलवे के ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर पर पेड़ गिर जाने के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति की वजह से सात घंटे से अधिक दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर ट्रेन परिचालन ठप रहा. वहीं परिचालन बहाल होने के बाद भी गाड़ियों का आवागमन सही नहीं हो सका. सोमवार को भी परिचालन अस्त-व्यस्त रहा. कई गाड़ियां जहां रद्द रही, वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनों का बीच के स्टेशनों पर आंशिक समापन कर दिया गया. इससे जयनगर की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

रद्द रही ये गाड़ियां

बीती रात करीब सवा दस बजे ओएचइसी पर पेड़ गिरने के कारण परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. सोमवार की सुबह पांच बजे तक यह बहाल नहीं हो सका था. इसके बाद रेल मंडल से पहुंची टीम ने किसी तरह समस्या दूर कर गाड़ियों का परिचालन शुरू कराया. हालांकि इसके बाद भी मधुबनी-राजनगर के बीच ओएचइ की समस्या पूरी तरह दूर नहीं हो सकी. इस वजह से एक जून को दरभंगा-जयनगर, जयनगर-समस्तीपुर तथा जयनगर-समस्तीपुर दूसरी पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी गयी. सोमवार को 75207 जयनगर-मुजफ्फरपुर भी कैंसिल रही.

बीच के स्टेशनों से लौटी गाड़ियां

तकनीकी समस्या पूरी तरह से दूर नहीं हो पाने के कारण सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त ही रहा. 15527 जयनगर-पटना जहां सकरी स्टेशन से आगे नहीं जा सकी, वहीं 15284 जयनगर-मुजफ्फरपुर दरभंगा जंक्शन से खुली. 75215 जयनगर-रक्सौल सवारी ट्रेन भी दरभंगा जंक्शन से ही चलायी गयी, जबकि 15549 जयनगर-पटना सकरी जंक्शन से खुली. मुंबई जाने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस मधुबनी से ही लौट आयी, जबकि 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुबनी स्टेशन पर किया गया. 11062 पवन एक्सप्रेस के अलावा 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ तथा 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस सोमवार को मधुबनी से ही खुली.

लंबी दूरी की आवक ट्रेनें भी प्रभावित

इसका असर दूसरे महानगरों से आ रही लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ा है. 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 14650 सरयू-यमुना, 11061 पवन एक्सप्रेस समेत 18106, 94804, 15554 तथा 15550 नंबर की ट्रेनें घंटों विलंब से परिचालित हुई. इससे यात्री पूरी तरह हलकान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel