Darbhanga News: केवटी. मुख्यालय के समीप बाबा रामेश्वरनाथ धर्मशाला परिसर रनवे में छठ पर्व पर रोशन सिंह लिखित राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हिंदी नाटक ऑपरेशन सिंदूर का सफल मंचन रणधीर झा के निर्देशन में मंगलवार की रात किया गया. दीप प्रज्वलित कर नाटक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर सह पोखर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष जगदीर यादव व कोषाध्यक्ष मुकेश लाल दास ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने युवा नाट्य कला मंच रनवे के सदस्यों को प्रतिवर्ष नाटक मंचन के लिए सराहना की. इधर युवा नाटय कला मंच रनवे पर राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हिंदी नाटक ऑपरेशन सिंदूर में कैप्टन अभिमन्यु की भूमिका में अजय कुमार, विंग कमांडर की भूमिका में शशि कुमार, वायुसेना प्रमुख के रूप में रंजन यादव के अलावा हास्य कलाकार विजय गुप्ता, जितेन्द्र यादव उर्फ पिट्टू, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार, राजा कुमार के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा. मनोज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

