25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लहेरियासराय-सहरसा के बीच नहीं चली एक भी मेमू ट्रेन

Darbhanga News:लहेरियासराय से दरभंगा होते हुए सहरसा तक जाने वाली एक भी मेमू ट्रेन का परिचालन सोमवार को नहीं हुआ.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय से दरभंगा होते हुए सहरसा तक जाने वाली एक भी मेमू ट्रेन का परिचालन सोमवार को नहीं हुआ. इसकी वजह रविवार की देर शाम निर्मली के निकट इलेक्ट्रिक लाइन में खराबी बताई जा रही है. सोमवार को भी लहेरियासराय से सहरसा जाने वाली एक भी मेमू ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया. मंगलवार को भी इन ट्रेनों का परिचालन होगा या नहीं इस संबंध में दरभंगा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इधर, निर्मली स्टेशन पर ओएचइ लाइन के ड्रापर के टूटने तथा दो मेमू ट्रेनों के पैंटोग्राफ को हुई क्षति की आंतरिक जांच की भी गई. बताया जाता है कि यह जांच रविवार की देर रात 11 बजे तक चली, जिसमें रेलवे के चार अलग-अलग विभागों के अधिकारी शामिल थे. वंही घटनास्थल पर समस्तीपुर से भी डीएमइ एवं इलेक्ट्रिक सहायक अभियंता सुनील कुमार देर शाम पंहुच मामले की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक रविवार को 63378 एवं 63379 मेमू पैसेंजर ट्रेन का अचानक कुल पांच पैंटोग्राफ टूट गया. साथ ही एक पैंटोग्राफ एसेंबली का एक यंत्र क्रेक पाया गया. इसके चलते दोनों ट्रेन जंहा थी वंही रुक गई. इसके कारण सहरसा-सकरी के बीच रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. चार ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी, लिहाजा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जांच कर रिपोर्ट मांगी. अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों ट्रेनों के सभी पैंटोग्राफ की भी बारी-बारी जांच की गई. सूत्रों की माने तो जांच में यह पाया गया कि ओएचइ लाइन में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है, जिसके कारण ड्रोपर टूट गया।. इधर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह जांच स्थानीय स्तर पर त्वरित प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि कारणों का सही मूल्यांकन कर उसका निवारण किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel