17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : दिल्ली मोड़ से बनवारी तक एनएच को चार लेन में किया जायेगा तब्दील

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जिले में सड़क निर्माण के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई परियोजना काे लेकर टेंडर जारी किया है.

14.950 किलोमीटर की परियोजना पर 285 करोड़ की अनुमानित लागत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया टेंडर दरभंगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जिले में सड़क निर्माण के लिए बड़ा कदम उठाते हुए नई परियोजना काे लेकर टेंडर जारी किया है. परियोजना के तहत दिल्ली मोड़ से बनवारी गांव तक 14.950 किलोमीटर में एनएच को चार लेन विद पेव्ड शोल्डर में विकसित किया जाएगा. यह निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग 105 (नया एनएच-527B) के पैकेज-एक में शामिल है. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग दो अरब 85 करोड़ 69 लाख है. मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, टेंडर की बोली प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू की गयी है. बिड जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है. इच्छुक ठेकेदार मंत्रालय की वेबसाइट से सभी आवश्यक दस्तावेज़ डाउनलोड कर तकनीकी योग्यता, पात्रता मानदंड और कार्य का दायरा देख सकते हैं. दरभंगा हवाई अड्डा के आसपास जाम से मिलेगी निजात इस परियोजना के पूरा होने के बाद दरभंगा हवाई अड्डा के आसपास के इलाके में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. दिल्ली मोड़ से बनवारी तक की सड़क वर्तमान में संकरी और जर्जर है. इस कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. चार लेन सड़क बनने से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और यात्रा का समय भी कम होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी. रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा विशेषज्ञों का मानना है कि इस निर्माण कार्य से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. परियोजना के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर, तकनीकी कर्मचारी और स्थानीय सप्लायर्स को काम मिलेगा. सड़क के विकसित होने से व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी और क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. दरभंगा से मधुबनी की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel