17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 14 केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा में आज शामिल होंगे 7949 परीक्षार्थी

Darbhanga News:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चार मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा के लिए जिला में 14 केंद्र बनाये गये हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चार मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा के लिए जिला में 14 केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में सात हजार 949 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. तीन घंटे की यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को दोपहर 12 बजे से एंट्री मिलेगी. दोपहर डेढ़ बजे के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के मुख्य द्वार से प्रवेश पर रोक लगा दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को गैर मानक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वे केवल पेन लेकर ही केंद्र पर जा सकेंगे. वहीं एक पोस्टकार्ड साइज फोटो प्रवेश पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में चिपकाकर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आयेंगे. इसके अतिरिक्त एक और पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आयेंगे. फोटोयुक्त पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, 12वीं कक्षा का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि में से किसी एक को साथ लाना होगा.

एनटीए ने शिकायत के लिए जारी किया लिंक

एनटीए ने नीट यूजी 2025 के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट के लिए एक नया प्लेटफार्म लांच किया है. यह पहल पिछले वर्ष हुई परीक्षा में अनियमितताओं के बाद उठाया गया है, ताकि इस बार ऐसे मामलों को रोका जा सके. नीट यूजी के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट करने के लिए पोर्टल neetclaim.centralindia.cloudapp.azure.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनटीए ने परीक्षार्थियों को अनैतिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है.

अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे माफिया

आम चर्चा है कि मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट यूजी को लेकर भले एनटीए व जिला प्रशासन किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कमर कस चुके हैं, बावजूद परीक्षा माफिया के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि वह परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश से बाज नहीं आ रहे. इस बार उसने परीक्षा से पहले इंटरनेट मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने व परीक्षार्थियों के साथ ठगी करने का नया दांव चला है. यह बात अलग है कि इस बार अफवाहों की जानकारी मिलते ही एनटीए व जिला प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से पूर्व ही अलर्ट कर दिया है.

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की तैयारी पूरी

राष्ट्रीय अहर्ता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट यूजी 2025 ) स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इसके लिए स्टेटिक दंडाधिकारियों, नोडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी (स्कॉर्ट) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 15 सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम हाइ स्कूल, महारानी कल्याणी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइ स्कूल, एमएआरएम विद्यालय, आरएनएम गवर्नमेंट गर्ल्स हाइ स्कूल, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पीएम केंद्रीय विद्यालय हवाई अड्डा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel