Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के 22 नंबर गुमटी के निकट बुधवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में पहचान के लिए सुरक्षित रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

