Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्यामा माई मंदिर परिसर में कार की ठोकर से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बुरी तरह घायल व्यक्ति को स्थानीय लोग और पुलिस डीएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के गंगा चौपाल के 40 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक को कम दिखाई दे रहा था. स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुये कार को जप्त कर लिया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कार जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

