Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड कार्यालय के डॉ भीमराव आंबेडकर सभा भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में हुई. इसमें सबसे पहले गत बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं महिशौथ के मुखिया राजेश कुमार पासवान सहित कई अन्य सदस्यों ने कमला बलान नदी के तटबंध पर शाम होते ही राहगीरों से छिनतई की घटना होने समेत क्षेत्र में चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की. इसपर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि बाजार में चोरी की घटना संज्ञान में आया है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की घटना में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं केवटगामा के मुखिया छेदी राय ने कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा सड़क के दोनों किनारे बालू-गिट्टी सहित अन्य सामानों को रखकर अतिक्रमण करने का मुद्दा उठाया. कहा कि सड़क अतिक्रमण से हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसपर सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु व थानाध्यक्ष ने सदस्यों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया. वहीं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए मुखिया राजेश पासवान सहित कई अन्य सदस्यों ने पीएचसी कुशेश्वरस्थान में मरीजों को पैथोलॉजी जांच नहीं कर बाहर से जांच करा लाने की बात कहने की शिकायत की. इसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएचसी में चिकित्सक के 14 पद स्वीकृत है, लेकिन मात्र मैं ही प्रतिनियुक्त हूं. चिकित्सक के पद रिक्त रहने से काम प्रभावित होता है. इधर मुखिया छेदी राय ने मनरेगा योजना से दो वर्ष पूर्व बनाये गये पशु शेड का अभीतक भुगतान नहीं होने का आरोप लगाते हुए जल्द भुगतान करने की मांग की. इसके अलावा नदी थाना की स्वीकृति होने के बाद भी इसका संचालन नहीं होने, पीएचइडी एवं विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान सहित कई मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

