Darbhanga News: दरभंगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने आइकॉन की सूची जारी की है. आकाशवाणी के उद्घोषक एवं मैथिली गीतकार मणिकांत झा तथा दिव्यांग साइकिलिस्ट जलालुद्दीन अंसारी को फिर से जिला आइकॉन बनाया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस साल अब तक आइकॉन की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से नहीं भेजी गई है. पूर्व से जिले में दो आइकॉन नामित हैं. इनमें सामान्य वर्ग से मणिकांत झा एवं दिव्यांग कोटि से जलालुद्दीन का नाम दर्ज है.
चुनाव के समय वोटिंग प्रतिशत काफी कम दर्ज किया जाता है. इसका एक कारण यह भी है कि वोटर लिस्ट में दर्ज नाम पोलिंग बूथ पर वोट देने नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों के बीच जन जागरूकता की आवश्यकता है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव की तिथि को प्रवासी की संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थिति अनिवार्य है. इन प्रवासियों के आगमन की व्यवस्था चुनाव आयोग को करना होगा.लोकतंत्र में प्रतिनिधि का चयन करने के लिए बहुमूल्य मत की आवश्यकता क्यों है. मतदाता के बीच जन जागरूकता की आवश्यकता है. बुजुर्ग मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे. इन बुजुर्गों का शत प्रतिशत मतदान कैसे कराया जाए. इस पर निर्वाचन आयोग को समीक्षात्मक बैठक करनी होगी. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.बीएलओ एवं बीएलए का दायित्व है कि घर घर जाकर एक एक बालिग मतदाता को मतदाता सूची से जोड़े.
मतदाता सूची में दर्ज नाम को आधार से जोड़ना जरूरी
मतदाता सूची में दर्ज नामों काे आधार से जोड़े जाने की जरूरत है, ताकि बोगस पोलिंग पर अंकुश लगायी जा सके. समय-समय पर इमानदारीपूर्वक मतदाता सूची में संशोधन की भी आवश्यकता है. अधिकांश लोग मतदान इस वजह से नहीं कर पाते हैं कि मतदाता सूची में दर्ज नाम में त्रुटि रहती है. मतदाता सूची में त्रुटि सुधार जरूरी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी अहम भूमिका है. बीएलओ एवं राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत बीएलए को प्रशिक्षण की आवश्यकता है. – मणिकांत झाऑनलाइन वोटिंग की हो व्यवस्था
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पोर्टल के जरिए ऑनलाइन वोटिंग किये जाने की आवश्यकता है. इससे नेट से जुड़ी एक बड़ी आबादी आसानी से घर बैठे वोट डाल सकती है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता पंजीकरण की दिशा में आधुनिक पहल, मतदाता जागरूकता, मतदाता सुविधा, मतदाता प्रतिक्रिया, स्वीप कार्यक्रम, मतदाता हेल्पलाइन एप आदि की आवश्यक है. हर बालिग नागरिक मतदाता सूची से कैसे जुड़े, इसके लिए विभिन्न स्तर पर ऑन एवं ऑफलाइन आवेदन कैसे करे, इस जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाना होगा. – जलालुद्दीन अंसारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है