Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड मुख्यालय में सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में एएसडी सूची प्रखंड कार्यालय के दीवार पर चिपकाया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य के क्रम में एवसेंट, सिफ्टेड व मृत छह हजार 788 वोटरों का नाम हटाया गया है. इन सभी मतदाताओं की सूची बूथवार प्रखंड कार्यालय के दीवार पर चिपका दिया गया है. साथ ही सभी पंचायत सरकार भवन पर पंचायत सचिव व मतदान केंद्र भवन पर बीएलओ द्वारा सूची चिपकायी गयी है. सूची चिपकाये जाने के बाद कई लोग इनमें नाम खोजते नजर आए. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार राय, बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, लिपिक मो. मुख्तार, बीएलओ राम नरेश ठाकुर, कर्मी कन्हैया झा, मुन्ना पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

