Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत बुधवार की रात परसरमा निवासी कुर्की के अभियुक्त जगन्नाथ महतो को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करी मामले के आरोपित जगन्नाथ महतो वर्ष 2020 से ही फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी थी. बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव में ही छिपा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है