14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : जीर्णोद्धार के बाद लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर का युवराज कपिलेश्वर सिंह ने किया लोकार्पण

जीर्णोद्धार कराये गये माधेश्वर परिसर स्थित श्री श्री 108 लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर का बुधवार को धार्मिक समारोह आयोजित कर लोकार्पण किया गया.

दरभंगा.

कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा जीर्णोद्धार कराये गये माधेश्वर परिसर स्थित श्री श्री 108 लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर का बुधवार को धार्मिक समारोह आयोजित कर लोकार्पण किया गया. कुमार कपिलेश्वर सिंह ने विधिवत हवन-पूजन कर मंदिर का लोकार्पण किया. 100 वर्षों से अधिक पुराने इस मंदिर का निर्माण महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की चिता पर उनके छोटे भाई महाराजा रमेश्वर सिंह द्वारा 1902 ई. में किया गया था.

मंदिर अत्यधिक पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था. जब कुमार कपिलेश्वर सिंह को मंदिर के जर्जर होने की जानकारी दी गयी तब उन्होंने अपने पूर्वज की चिता पर अवस्थित इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया. उनके अथक प्रयास से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है. कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा मंदिर के विधिवत लोकार्पण के बाद महाप्रसाद का भोग लगाया गया एवं भंडारा का आयोजन भी किया गया.

भुलाया नहीं जा सकता दरभंगा के महाराजाओं का योगदान : डीएम

लोकार्पण में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, डीएम राजीव रौशन, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक रामकुमार मिश्रा, पूर्व एमएलसी प्रो. दिलीप चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ हेमपति झा आदि मौजूद थे. शिलापट्ट का अनावरण कुमार कपिलेश्वर सिंह, आयुक्त मनीष कुमार एवं डीएम राजीव रौशन ने किया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत भगवती के चुनरी से किया गया. डीएम राजीव रौशन ने मौके पर कहा कि दरभंगा के महाराजाओं ने शिक्षा. संस्कृति, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसको भुलाया नहीं जा सकता. कहा कि कुमार कपिलेश्वर सिंह भी अपने पूर्वजों के पदचिन्ह पर चल रहे हैं.

दरभंगा समेत प्रदेश तथा देश के लोग दरभंगा राज परिवार के ऋणी : प्राे. दिलीप

पूर्व एमएलसी प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने राज दरभंगा के जनोपयोगी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि दरभंगा समेत प्रदेश तथा देश के लोग दरभंगा राज परिवार के ऋणी हैं. डॉ हेमपति झा ने कहा कि महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह के समय किए गए जनसेवा एवं राष्ट्र सेवा को भूलाया नहीं जा सकता. डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दरभंगा राज द्वारा विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य को विस्तार से बताया. कहा कि राजकुमार शुभेश्वर सिंह द्वारा मिथिला क्षेत्र के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई विद्यालय एवं महाविद्यालयों का निर्माण करवाया गया. अपने पिता के पदचिन्ह पर कुमार कपिलेश्वर सिंह चल रहे हैं, यह देख मन प्रफुल्लित होता है.

अन्य मंदिरों का भी कराया जायेगा जीर्णोद्धार : कुमार कपिलेश्वर

कुमार कपिलेश्वर सिंह जी ने कहा कि मंदिर का लोकार्पण करके आनंद का अनुभव हो रहा है. यह मेरे लिए काफी गौरव का पल है कि अपने पूर्वज द्वारा बनाए गए मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया हूं. कहा कि आगे अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा. मंच संचालन डॉ संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रंगनाथ ठाकुर, डॉ कैलाश मिश्रा, सुजय मिश्रा, निर्मल प्रकाश, अरविंद कुमार, उत्सव पराशर, मंजेश चौधरी, आशीष झा, मधुकर, अमर कांत झा, पवन दत्ता, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, रमेश जी आदि मौजूद थे. कुमार ने मंदिर के जीर्णोद्धार में निखिल खेड़िया के प्रति विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel