Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री की जिला बार समृद्धि यात्रा कार्यक्रम का शेड्यूल मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी के स्तर से जारी किया गया है. संभावना है कि यात्रा के तहत 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिला में आगमन होगा. जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं सहित जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का सीएम स्थल निरीक्षण करेंगे. महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ भी करेंगे. समृद्धि यात्रा के क्रम में जन संवाद कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक होगी. जारी पत्र में डीएम से कहा गया है कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा की ससमय सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. कहा गया है कि योजनाओं के स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के बावत प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी, एसएसपी को भी अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

