Darbhanga News: अलीनगर. धमसाइन निवासी 60 वर्षीय बुधन अंसारी की मौत शनिवार को घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शंभु चौक लगमा के निकट एसएच-88 पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. बुधन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बुधन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. वह ग्रामीण राज मिस्त्री मोजिम के साथ मजदूरी करने घर से करीब आठ बजे साइकिल से निकले थे. इसी क्रम में शंभु चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से ड्राइवर सहित ट्रक को पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची घनश्यामपुर पुलिस के हवाले चालक को कर दिया गया. पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया. संध्या चार बजे जनाजे की नमाज अदा करने के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. घटना पर गांव में पूरी तरह गम का वातावरण पसरा हुआ है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विधवा शहीदा खातून को अपनी अविवाहित पुत्री मुस्कान परवीन की शादी की चिंता सबसे ज्यादा सता रही है. मृतक के पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र मो. महताब अंसारी भी अविवाहित है. अन्य चार पुत्रों में मो. मुंतजिर अंसारी, मो.दस्तगीर अंसारी, मो. शमशेर अंसारी व मो. मुश्ताक अंसारी के अलावा एक विवाहित पुत्री रूखसार परवीन शामिल है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

