22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के प्रयोगशालाओं को अनुसंधान कार्य के लिए बनाया जायेगा सशक्त

Darbhanga News:लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी छात्रों से जुड़ी समस्या में सुधार को लेकर चौकस दिख रहे हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी छात्रों से जुड़ी समस्या में सुधार को लेकर चौकस दिख रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने उन जगहों का औचक निरीक्षण किया था, जहां समस्याओं को लेकर छात्रों को ज्यादा आना-जाना होता है. उनका पहला निशाना परीक्षा विभाग रहा था. साथ ही उन्होंने पीजी विभागों का भी निरीक्षण किया था. शनिवार को कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी गणित, एमबीए एवं बीएड (नियमित) विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुलपति ने लंबित संचिकाओं के निष्पादन, विभागों की साफ- सफाई व रख-रखाव का आदेश दिया. विभागों में प्रयोगशालाओं को अनुसंधानपरक सामग्रियों से सशक्त व लैश करने का आदेश दिया.

अध्ययन की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश

विभागों में पठन- पाठन के माहौल को बनाए रखने और नियम- परिनियम के भीतर रहकर अकादमिक गतिविधियों और शोधपरक उच्च अध्ययन की गुणवत्ता को बनाए रखने का निर्देश दिया. कुलपति प्रो. चौधरी ने परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था, वॉशरूम्स की साफ- सफाई को बेहतर बनाए रखने का सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी.

भगोड़े शिक्षाकर्मियों में भय

चर्चा है कि कुलपति के औचक निरीक्षण से भगौड़े टाइप के शिक्षाकर्मियों के बीच भय बनने लगा है. कुलपति की सक्रियता से अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालयों में नियमित उपस्थिति पर असर दिख रहा है. विवि की कार्य संस्कृति पर इसका सकारात्मक असर हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें