Darbhanga New: तारडीह. आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना पारंपरिक रीति-रिवाज से किया गया. दिनभर निर्जला उपवास रख व्रती महिलाओं ने संध्या काल खरना के लिए प्रसाद तैयार किया. दूध तथा गुड़ से खीर व रोटी बनायी. भगवान को नैवैद्य देकर खरना किया. इसके बाद प्रसाद परिजनों में वितरण किया गया. इधर छठ की खरीदारी के लिए दिन भर विभिन्न चौक-चाैराहा समेत हाट में भीड़ लगी रही. सबसे अधिक मांग खाजा तथा पंचमेड़ मिठाईयों की रही. मिठाई विक्रेता मदन मोहन झा ने बताया कि छठ पर्व में सबसे अधिक बिक्री खाजा तथा लड्डू की होती है. उन्होंने बताया कि छेना का पंचमेड़ 350 रुपये प्रति किलो व सामान्य पंचमेड़ की कीमत इससे कम है. अच्छी क्वालिटी की खाजा 15 रुपए प्रति पीस में बिक रही है. इसके अलावा अर्घ के लिए अन्य सामनों की खरीदारी में दिन भर श्रद्धालु व्यस्त रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

