Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. खादी से का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं. जिले में खादी उद्योग विकास को नये पंख लगेंगे. खादी क्राफ्ट मार्केट व हस्तशिल्प उत्पादों को यहां नया बाजार मिलेगा. इसे लेकर सारा मोहनपुर में 29.31 करोड़ की लागत से खादी मॉल बनाया जायेगा. मॉल बन जाने के बाद एक ही छत के नीचे खादी व हस्तशिल्प उत्पादों का मिलेगा बेहतर रेंज लोगों को मिल सकेगा. साथ ही मॉल में शुद्ध देशी बिहारी व्यंजन व अन्य खाद्य पदार्थ का लोग आनंद ले सकेंगे. आगंतुकों की हर सुविधा के मद्देनजर परिसर को विकसित किया जायेगा. मिथिला पेंटिंग, टिकुली आर्ट, पेपरमेशी और स्टोन क्राफ्ट की भी खरीदारी लोग वहां कर सकेंगे. विभाग ने सारामोहनपुर में ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल बनाने की स्वीकृति दे दी है. इसके निर्माण पर कुल 29 करोड़ 31 लाख 37 हजार 348 रुपये की लागत आयेगी. शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा), पटना से इसका निर्माण कराया जायेगा. मॉल के बीच में पोखर होगा. पोखर के चारों तरफ बिल्डिंग बनाया जायेगा.
बिहार का चौथा खादी मॉल का होगा निर्माण
विदित हो कि वर्तमान में पटना व मुजफ्फरपुर में खादी मॉल क्रियाशील है एवं पूर्णिया में निर्माणाधीन है. अब यहां मॉल खोला जा रहा है. इस प्रकार यह बिहार का चौथा खादी मॉल होगा. जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025- 26 में गया एवं भागलपुर सहित शेष अन्य प्रमंडल में खादी मॉल निर्माण को स्वीकृति दी जायेगी.
सुबह 11 से रात आठ बजे तक खुलेगा मॉल
मॉल सुबह 11 से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. मॉल में खादी के कपड़ों के अलावा हस्तशिल्प उत्पादों की भी खरीदारी लोग कर सकेंगे. उत्पादों की बिक्री के लिए समय- समय पर सरकार द्वारा स्कीम भी जारी होगी.
सूती व सिल्क साड़ियों के होंगे कई रेंज
मॉल में खादी के अलावा सूती तथा सिल्क साड़ी के कई रेंज होंगे. इसके अलावा मालवरी, तसर, कटिया, कपड़ों सहित रेडीमेड कपड़ों की भी बिक्री होगी. मॉल में कपड़ा खरीदकर वहीं पर सिलाई की भी सुविधा होगी. वहीं टोपी, मफलर, रेडीमेड पैंट, जूते भी उपलब्ध होंगे. उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि सारामोहनपुर में खादी मॉल बनाया जायेगा. इसे लेकर विभाग ने बजट आवंटित कर दिया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

