30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एक के बाद एक चार गाड़ियों की टक्कर में कल्याणा के युवक की मौत

Darbhanga News:सोनकी थाना क्षेत्र के पिंगी मोड़ के निकट रविवार की देर शाम एक के बाद एक चार गाड़ियों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.

Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र के पिंगी मोड़ के निकट रविवार की देर शाम एक के बाद एक चार गाड़ियों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कल्याणा निवासी रामजुलुम मंडल के 40 वर्षीय पुत्र सज्जन मंडल के रूप में हुई. बताया जाता कि देर शाम करीब आठ बजे बाइक व ठेला गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बाइक ठेला से जा टकरायी. वहीं इसी बीच तीसरी बाइक ने आकर एक टेम्पो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में टेम्पो के पीछे वाली बाइक पर सवार सज्जन मंडल के सिर में गंभीर चोट आई. घटना की सूचना मिलते ही सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल सज्जन को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में अन्य कई लोग भी घायल हो गये, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर सोमवार की सुबह सज्जन मंडल का शव गांव कल्याणा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गुस्साये ग्रामीणों ने शव कल्याणा चौक पर बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. आगजनी की भी कोशिश की. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को तत्काल उचित सरकारी मुआवजा दिये जाने व दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाने लगे. वहीं मब्बी, सोनकी सहित कई थानाें की पुलिस पहुंची. एसडीपीओ अमित कुमार भी पहुंचे. पुलिस के काफी प्रयास व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कोशिश के बाद करी ढाई घंटा बाद लोगों ने जाम हटाया. इस दौरान यातायात बाधित रहा. अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने मुआवजा दिलाने का भी प्रयास शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel