Darbhanga News: बहादुरपुर. अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रामनगर आइटीआइ स्थित संयुक्त श्रम भवन में 12 सितंबर को जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नियोजन के सहायक निदेशक नीतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमें उत्कर्ष फाइनेंस प्रालि हिस्सा लेगी. इसमें टीसीओ के लिए सौ पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. इसमें 12वीं, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी. अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है. कम्पनी द्वारा अभ्यर्थियों को दस हजार 476 से 16 हजार 113 रुपये वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेन्टिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को उत्तर बिहार के सभी जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को दो पहिया वाहन व चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

