Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में चौक के पास गुड़िया देवी के घर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुधांशु कुमार महतो की पत्नी गुड़िया देवी घर के बगल में मवेशी के घर में सोई हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह सिमरी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी. गुड़िया देवी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद घर में ताला लगा कर घर के बगल में मवेशी के घर में जाकर सो गई. अहले सुबह जब मवेशी का खाना देखने के लिए उठी तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर रखे बक्सा, ट्रंक एवं आंगनबाड़ी का भी ताला टूटा हुआ पाया. उसने बताया कि ट्रंक में रखे एक लाख 10 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, दो हनुमानी, नाक का नथिया सहित पायल चोर ले गये. घर के पीछे वाले भाग से चहारदीवारी फांदकर चोर आंगन में पहुंचे. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

