Darbhanga News: कमतौल. तीर्थस्थल अहल्यास्थान स्थित सिया-पिया निवास से मंगलवार को श्रीसीता-राम विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बरात शोभायात्रा निकाली गयी. यह आयोजन विवाह पंचमी पर देर रात होने वाले मुख्य विवाह कार्यक्रम से पहले किया गया. सिया-पिया निवास से करीब तीन बजे निकली इस बरात में गाजे-बाजे के संग नाचते-गाते सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वैवाहिक गीत जखनहि रामचन्द्र चललन बिआहे हे शुभ बाजन बाजय, तीनों लोकों में भेजूंगी बुलावा हमारे घर शादी है… सरीखे लोकप्रिय गीत गाती हुई बरात को नगर भ्रमण के लिए विदा किया. इस दौरान पूरे वातावरण में जय श्री राम, जय जय सियाराम के जयकारे व भक्ति संगीत गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.
जगह-जगह की पुष्प वर्षा
बैंड बाजे और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं के साथ पालकी पर सवार भगवान राम और अन्य बरातियों को देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान पर पुष्प वर्षा की. आरती उतारी. दोपहर बाद अहल्यास्थान परिसर से निकली भगवान राम की यह बरात, गांधीनगर, रामनगर, अहियारी व चहुटा की गलियों से गुजरते हुए देर शाम वापस अहल्यास्थान स्थित सिया-पिया निवास पहुंची.
परंपरागत तरीके से महिलाओं ने किया परिछन
देर शाम बरात शोभायात्रा यात्रा के सिया-पिया निवास पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम सहित बरातियों पर पुष्प वर्षा की गयी. लोग स्वागत-सत्कार करने में जुट गए. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने आजु आयल बराती जनक नगरी, आए बराती लेके बरात स्वागत स्वागत है, तनि सुनि ल समधि हमार गरिया तनि सुनि ल जैसे स्वागत गीत गाए. बाद में दूल्हा बने श्रीराम की ओर इशारा करते हुए अहां पढ़ल-लिखल कते छी बताउ यौ दुल्हा, डिग्री असली अछि कि नकली से छिपाउ नै दुल्हा, रामजी से पूछे जनकपुर के नारी… आदि गीत गाती हुए परिछन की रस्म निभायी. इसके बाद देर रात होने वाले विवाहोत्सव की जीवंत प्रस्तुति की तैयारी में जुट गए. मांगलिक और वैवाहिक गीत से अहल्यास्थान परिसर गुंजायमान होने लगा. देर रात तक वैवाहिक रस्म देखने के लिए श्रद्धालु सिया-पिया निवास परिसर में डटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

