Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने “क्लाइमेट डायनेमिक्स ऑफ बिहार” पुस्तक का मंगलवार को विमोचन किया. कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक न केवल अकादमिक जगत के लिए उपयोगी है, बल्कि नीति-निर्माताओं, योजनाकारों और आम नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह पुस्तक बिहार में जलवायु अनुकूल नीतियों के निर्माण में एक दिशा-दर्शक की भूमिका निभायेगी. उन्होंने लेखकों को बधाई दी.
बदलते जलवायु परिदृश्य समझने में सहायता देगी पुस्तक- डॉ अनुरंजन
विभागाध्यक्ष डॉ अनुरंजन ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की पारिस्थितिकीय चुनौतियों, कृषि जोखिमों और जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में नीति-निर्माण के लिए एक सशक्त संदर्भ सामग्री सिद्ध होगी. यह बिहार में बदलते जलवायु परिदृश्य को सरल और साक्ष्य-आधारित ढंग से समझने में पुस्तक सहायता प्रदान करेगी.पुस्तक में राज्य के सभी 38 जिलों की जलवायु प्रवृत्तियों का विस्तृत अध्ययन
पुस्तक के लेखक भूगोल विभाग के डॉ मनु राज शर्मा और शोधार्थी सुकेशी प्रिया हैं. पुस्तक, बिहार के जलवायु परिवर्तन, वर्षा एवं तापमान के दीर्घकालिक रुझानों तथा बाढ़, सूखा और हीटवेव जैसी जलवायु घटनाओं के विश्लेषण पर आधारित शोध-ग्रंथ है. इसमें सांख्यिकीय विश्लेषण और भू-स्थानिक प्रतिरूपण के माध्यम से राज्य के सभी 38 जिलों की जलवायु प्रवृत्तियों का विस्तृत अध्ययन किया गया है. पुस्तक के विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी एवं प्राध्यापक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

