27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दानापुर से आयी इंटरसिटी एक्सप्रेस रही महिलाओं के जिम्मे

Darbhanga News:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की ताकत का एहसास हुआ.

Darbhanga News: दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की ताकत का एहसास हुआ. दरभंगा जंक्शन के महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन तो महिला कर्मियों द्वारा किया ही गया, ट्रेन परिचालन का जिम्मा भी इन लोगों ने संभाल रखा था. दानापुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह महिला कर्मियों के कंधों पर रहा. इस अवसर पर महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करने और उनकी कार्यक्षमता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से दरभंगा स्टेशन पर महिला कर्मियों ने विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. इस क्रम में दरभंगा जंक्शन पहुंची गाड़ी संख्या 13226 का परिचालन महिला लोको पायलट कंचन कुमारी तथा सहायक लोको पायलट अर्चना रानी एवं महिला गार्ड द्वारा किया गया. इस ट्रेन में टिकट जांच का कार्य भी महिला टीटीइ सरिता कुमारी ने किया. वहीं रिजर्वेशन काउंटर, सामान्य टिकट काउंटर तथा पूछताछ काउंटर पर भी महिलाओं ने कार्य किया. रेल सुरक्षा बल की महिला पुलिस कर्मियों ने दरभंगा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें