Darbhanga News: दरभंगा. जिले में किसी भी स्तर का नियोजन इकाई अब शिक्षक नियोजन नहीं कर सकता है. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने इस बाबत बीइओ को पत्र लिखा है. जारी पत्र में कहा है कि कोई भी नई नियुक्त किसी भी स्थानीय निकाय द्वारा नहीं की जानी है. इस तथ्य से क्षेत्र की नियोजन इकाई को अवगत कराने काे कहा है. पत्र में कहा गया है कि ऐसी भी संभावना बन रही है कि पूर्व की तिथि में पत्र निर्गत कर विद्यालय में योगदान कराए जाने का प्रयास किया जा सकता है. इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संबंधित शिक्षक, नियोजन इकाई, संबंधित बीइओ को जवाबदेह मानते हुए सभी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्राथमिक दर्ज कराने की बाध्यता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है