Darbhanga News: मनीगाछी. सड़क दुर्घटना में घायल राजे पंचायत के दैभत निवासी राम कुमार महतो की 48 वर्षीया पत्नी विमला देवी की मौत पटना ले जाने के क्रम में हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार विमला देवी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गयी थी. उसे सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति में कोई सुधार नहीं होने देख उसे रेफर करा एम्स पटना ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के देवर जयराम महतो ने बताया कि गत 20 नवंबर को घर के नजदीक एनएच पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने विमला देवी को टक्कर मार दी थी. इस दौरान विमला के साथ-साथ बाइक सवार भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों घायलों को सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से बाइक सवार को उसके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए कहीं अन्यत्र ले गये. वहीं विमला का इलाज सकरी में ही चल रहा था. वहां कोई सुधार होते नहीं देख हमलोग उसे पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भी उसकी मौत हो गयी. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर यातायात थाना में कांड अंकित किया जायेगा. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

