Darbhanga News: दरभंगा. इंडी गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह डिप्टी मेयर नाजिया हसन के समर्थन में मार्च निकाला. यह पोलो मैदान से शुरू होकर एसएसपी कार्यालय, समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर तक पहुंचा. इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद व कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम की अध्यक्षता में मौके पर सभा आयोजित की गयी. इसमें वक्ताओं ने भाजपा तथा आरएसएस कार्यकर्त्ताओं के विरोध प्रदर्शन का पुरजोर विरोध किया. मार्च में बैद्यनाथ यादव, दयानंद पासवान, अम खान, प्रेमचंद यादव, नारायण झा, गणेश महतो, मशकूर उस्मानी, रजनीश चौबे, पप्पू खान आदि शामिल थे. सनद रहे कि सोशल मीडिया पर डिप्टी मेयर द्वारा आरएसएस की तुलना पाकिस्तान से किये जाने से संबंधित पोस्ट के खिलाफ गत शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर के कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

